ICC ODI World Cup 2023: शाकिब का श्रीलंका में नहीं होगा स्वागत… बरसाए जाएंगे पत्थर’, मैथ्यूज के भाई ने दी धमकी। शाकिब अल हसन और एंजेलो मैथ्यूज के बीच जारी Controversy थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बांग्लादेशी कप्तान द्वारा मैथ्यूज को वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में टाइम आउट दिए जाने के बाद लगातार लोग अपना विचार रख रहे हैं।
ये भी पढ़े: प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल
इसी बीच मैथ्यूज के भाई का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है शाकिब अगर श्रीलंका दौरे पर आएंगे तो उनका स्वागत नहीं किया जाएगा। यही नहीं उनका कहना है हम उनके ऊपर पत्थरों की बरसात करेंगे।
36 वर्षीय श्रीलंकाई ऑलराउंडर के भाई ने कहा, ‘शाकिब अल हसन का अब श्रीलंका में स्वागत नहीं किया जाएगा। अगर वह यहां कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच या फिर लंका प्रीमियर लीग में शिरकत करने आते हैं तो उनके ऊपर पत्थर फेके जाएंगे।’
वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला छह नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।
इस मैच में शाकिब ने समय को लेकर अपील की थी, जिसके बाद मैथ्यूज को इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार टाइम आउट करार दिया गया।
इस घटना के बाद से बांग्लादेशी कप्तान लगातार सुर्खियों में हैं। कुछ लोगों का मानना है कि नियम के हिसाब से शाकिब अपनी जगह बिल्कुल सही थे। वहीं कई अन्य लोगों का मानना है कि शाकिब ने खेल भावना को ठेस पहुंचाया है।
बांग्लादेश के खिलाफ समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे। मैदान में उन्होंने अपना Stance लिया नहीं था कि उनकी नजर उनके हेलमेट पर पड़ी। यहां उनका हेलमेट का स्ट्रैप टुटा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरे हेलमेट की मांग की।
मैदान में चल रहे इन सब बातों के बीच शांतो की सलाह पर शाकिब ने अंपायर से टाइम आउट की अपील की। जहां मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया।
ये भी पढ़े: पाकिस्तानी खिलाड़ी के Cheating वाले बयान पर मोहम्मद शमी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
मैच के दौरान अंपायर और मैथ्यूज को शाकिब से इस मसले पर बाचतीत करते हुए भी देखा गया, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान अपने फैसले पर अडिग रहे।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…