शेन वॉर्न से भी ज्यादा खतरनाक है ये 13 साल पुराना स्पिनर! एक पारी में 8 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. गाजियाबाद की 13 साल की श्रुति पांडे क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा रही हैं। शेन वॉर्न की तरह ही लेग स्पिनर श्रुति अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को घुमा देती हैं।
छोटी सी उम्र में ढेरों खिताब
श्रुति के कमरे में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर जैसे तमाम अवार्ड्स सजे हैं।
ये भी पढ़े संजू के विकेट पर ऐसा था डीसी मालिक का रिएक्शन, भड़के फैंस ने लगाई क्लास!
6 साल की उम्र से खेल रही हैं क्रिकेट
विराट कोहली और राशिद खान से प्रेरित श्रुति 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं।
अब तक सबसे ज्यादा 8 विकेट
अब तक के अपने करियर में श्रुति ने 200 से भी ज्यादा क्रिकेट मैच खेले हैं। एक मैच में 6 ओवर में 23 रन देकर 8 विकेट. श्रुति ने एक मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए हैं।
कोच भी करते हैं तारीफ
डीएस क्रिकेट एकेडमी के कोच सुनील सैनी श्रुति को अपनी एकेडमी की सबसे शानदार खिलाड़ी मानते हैं।
पिता का सपना – बेटी खेले भारत के लिए
श्रुति के पिता मुरारी पांडे का सपना है कि उनकी बेटी भारत के लिए खेले। पढ़ाई के साथ क्रिकेट में भी करती हैं दम. श्रुति पढ़ाई के साथ-साथ दिनभर ग्राउंड पर प्रैक्टिस करती हैं।
ये भी पढ़े तो क्या आईपीएल की वजह से खत्म हुआ टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना?
एक सच्ची प्रेरणा
श्रुति उन युवा लड़कियों के लिए सच्ची प्रेरणा हैं जो क्रिकेट को अपना करियर बनाना चाहती हैं।
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here