img

शुभमन गिल की बीमारी के चलते बैकअप के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी

Sangeeta Viswas
7 months ago

ICC ODI World Cup 2023: शुभमन गिल की बीमारी के चलते बैकअप के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

गिल डेंगू के चलते पहले ही ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच से बाहर:-

दरअसल टीम के ओपनर शुभमन गिल डेंगू के चलते पहले ही ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान की महिला कमेंटेटर को भारत विरोधी पोस्ट करना पड़ा भारी

वहीं अब उनका पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में उनकी बीमारी को देखते हुए टीम इंडिया एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है।

शुभमन गिल की बीमारी के चलते बैकअप के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी

बैकअप के तौर पर शामिल हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी:-

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गिल अगर सही समय पर ठीक नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया बैकअप ओपनर के यशस्वी जायसवाल या फिर ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल कर सकती है।

इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था और गोल्ड मेडल भी जिताया था। ऐसे में टीम एक बार फिर से इन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।

यशस्वी जायसवाल ने एशियन गेम्स के पहले गेम में नेपाल के खिलाफ शतक जड़ा था। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं गायकवाड़ ने शानदार कप्तानी की थी। उन्होंने सेमीफाइनल में अर्धशतक भी जड़ा था।

शुभमन गिल की बीमारी के चलते बैकअप के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गिल:-

शुभमन गिल वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक पहले डेंगू पॉजिटिव हो गए थे। जिसके चलते वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच भी नहीं खेल पाए।

इसी बीच खबर आई थी कि सोमवार को उनके प्लेटलेट्स अचानक कम हो गए थे जिसके चलते उन्हें चेन्नई में ही अस्पताल में भर्ती किया गया था।

शुभमन गिल की बीमारी के चलते बैकअप के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी

ये भी पढ़े:  न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर ने वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार पांच विकेट लिए

हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अब डिस्चार्ज हो चुके हैं लेकिन वे भारत-पाकिस्तान मैच में भाग ले पाएंगे कि नहीं ये कहना फिलहाल मुश्किल है।

Recent News