शिखर धवन: भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का फैन्स को बेसब्री से इंतेजार रहता है। वहीं एक बार फिर से दोनों टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेलती हुई नजर आएंगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में भिड़ंत 2 सितम्बर को होगी जबकि विश्व कप में दोनों टीमें 15 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। लेकिन इन बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बयान दिया है।
यह भी पढ़े : Babar Azam ने धमाकेदार शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक को किया तितर-बितर, कई दिग्गज पीछे छूटे
वर्ल्ड कप जीतें या न जीतें लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला ज़रूर जीतना है
शिखर धवन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, “जैसा की हमेशा से ऐसा रहा है की वर्ल्ड कप जीतें या न जीतें लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला ज़रूर जीतना है…, फिर उन्होंने आगे कहा वर्ल्ड कप भी जीतना ज़रूरी है। में भगवान से आशा करूँगा की हम ज़रूर विश्व कप भी जीतेंगे।”
धवन ने आगे कहा, जब भी भारत पाकिस्तान मुकाबला होता है तो अलग ही सोच मन में बनती है। में(धवन) जीतनी बार भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला हूं हम हमेशा वो मुकाबला जीते ही हैं।”
शिखर धवन को वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है
भारतीय स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। वहीं वनडे में इस बल्लेबाज के नाम कई बड़ी पारियां भी दर्ज हैं। लेकिन धवन को पिछले लंबे समय से टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा। उम्मीद है की आगामी विश्व कप और एशिया कप में शिखर धवन को टीम में शामिल किया जाए।
यह भी पढ़े : July 2023 के लिए ICC Men’s Player of the Month के नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा की गई
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – कैंडी
2 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितम्बर – भारत बनाम नेपाल – कैंडी
5 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – लाहौर
सुपर-4 (सभी टीमें खेलेगी तीन मैच)
6 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – लाहौर
9 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – कोलंबो
10 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – कोलंबो
12 सितंबर – ए2 बनाम बी1 – कोलंबो
14 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – कोलंबो
15 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – कोलंबो
17 सितंबर – फाइनल – कोलंबो