SL vs AFG, ODI: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार, 9 फरवरी को खेले गए ODI मुकाबले ने उस समय सुर्खियां बटोरी जब दोनों टीमों ने मिलकर 720 रन बोर्ड पर लगा दिए। जी हां, इस दौरान एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा तो, वहीं दो बल्लेबाजों ने 100 रन का आंकड़ा पार किया।
श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पथुम निसांका (210) के दोहरे शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बोर्ड पर लगाए थे। तो वहीं इस स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने भी हथियार नहीं डाले, उन्होंने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना दिए। इस दौरान मोहम्मद नबी (136) और अजमतुल्लाह उमरजई (149) ने शतक जड़े। इस मैच में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी बने। आइए एक नजर डालते हैं SL vs AFG पहले वनडे में बने कुछ रिकॉर्ड्स पर-
ये भी पढ़े :- श्रेयस अय्यर की चोट के बाद सरफराज खान के लिए खुल सकता है Playing 11 का दरवाजा
ये भी पढ़े :- विराट कोहली की प्राइवेसी लीक होने पर डिविलियर्स ने जताया दुख
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…