ICC ODI World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका से मिली हार को लेकर शाहीन अफरीदी डग आउट में फूट-फूटकर रोए। वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई में खेला गया था।
इस मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन जीत अफ्रीका के पाले में रही। करीबी मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी निराश नजर आए थे।
खासकर टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)। 23 वर्षीय तेज गेंदबाज को डग आउट में बैठकर रोते हुए देखा गया हैं। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े: हरभजन सिंह ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल…अब दिग्गज ने लगा दी क्लास
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की।
इस बीच 4.50 की इकोनॉमी से 45 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे। शाहीन के शिकार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक समेत, डेविड मिलर और जेराल्ड कोएत्ज़ी बने।
चेन्नई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम 46.4 ओवरों में 270 रन पर ढेर हो गई थी। टीम के लिए सऊद शकील और कप्तान बाबर आजम अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।
शकील ने छठवें Order पर बल्लेबाजी करते हुए जहां 52 गेंद में 52 रन का Contribution दिया। वहीं बाबर तीसरे Order पर बल्लेबाजी करते हुए 65 में 50 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दोनों बल्लेबाजों के अलावा शादाब खान ने निचले Order में बल्लेबाजी करते हुए 43 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान द्वारा मिले 271 रन के Target को अफ्रीकी टीम ने 16 गेंद बचे रहते नौ विकेट के Loss पर प्राप्त कर लिया। विजेता टीम के लिए चौथे Order पर बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्कराम ने 93 गेंद में 91 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
ये भी पढ़े: 9 साल बाद भारत में खेला जाएगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम टेस्ट मैच
अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में एक समय हारती हुई नजर आ रही थी, लेकिन नौवें Order पर बल्लेबाजी के लिए उतरे केशव महाराज ने सात रन की छोटी मगर Important पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…