टी20 वर्ल्ड कप 2024: तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पंड्या न्यूयॉर्क पहुंचे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. अब खबर आ रही है कि हार्दिक पांड्या भी पहुंच गए हैं.
पांड्या निजी जिंदगी को लेकर काफी परेशान
हार्दिक टीम इंडिया के साथ नहीं जा पाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांड्या निजी जिंदगी को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं.
ये भी पढ़े: विराट कोहली ने रचा इतिहास, हर्षल पटेल ने मारी बाजी! इन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी किया धमाल!
पांड्या और नताशा के तलाक की काफी खबरों देखने को मिली हैं. हालांकि इन दोनों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पांड्या टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला वॉर्मअप मैच खेल सकते हैं.
क्रिकबज़ की एक खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या रविवार को न्यूयॉर्क पहुंच गए. वे टीम इंडिया के साथ ही हैं.
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ तक का सफर तय नहीं कर पाई
पांड्या के लिए आईपीएल 2024 निराशाजनक रहा था. उनकी टीम बुरी तरह से पिटी. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ तक का सफर तय नहीं कर पाई.
इसके साथ ही हार्दिक का निजी प्रदर्शन भी खराब रहा. हालांकि इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन पर भरोसा जताया और टीम इंडिया में जगह दी. अब पांड्या टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे.
पांड्या निजी जीवन में भी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक का तलाक होने वाला है.
हार्दिक या नताशा ने इस पर कुछ भी नहीं कहा है.
हालांकि हार्दिक या नताशा ने इस पर कुछ भी नहीं कहा है. हाल ही में नताशा से तलाक को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया था.
सोशल मीडिया पर भी पांड्या और नताशा काफी वक्त तक ट्रेंड करते रहे. फैंस ने हार्दिक के खराब प्रदर्शन का कारण उनके निजी जीवन की दिक्कत को माना. पांड्या के निजी जीवन का मसला कैसे सुलझेगा, इससे जुड़ा अभी कोई अपडेट नहीं आया है.
बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक वॉर्म-अप मैच खेलेगी. यह भारत और बांग्लादेश के बीच 1 जून को खेला जाएगा.
ये भी पढ़े: KKR के मैच विनर खिलाड़ी ने दिया रिटायरमेंट का संकेत, जीत के बाद दिया बड़ा बयान!
हार्दिक इसमें शामिल हो सकते हैं. विराट कोहली और संजू सैमसन भी टीम इंडिया के साथ निजी कारणों से न्यूयॉर्क नहीं जा पाए थे. विराट और सैमसन यह मुकाबला छोड़ कर सकते हैं.
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click