यूएई की आईएलटी20 लीग में Super-Sub का नियम लागू होने जा रहा है। यह नया नियम भी आईपीएल के इंपैक्ट प्लेयर की Line पर लागू किया जाएगा।
हालांकि, यूएई की इस लीग का यह नियम आईपीएल के नियम से कुछ हद तक अलग है। हाल ही में आएलटी20 के अपडेट हुए नियमों में इसे जोड़ा गया है।
ये भी पढ़े: सौम्य सरकार ने धुआंधार बल्लेबाजी से सचिन तेंदुलकर का तोड़ दिया 14 साल पुराना रिकॉर्ड
आईएलटी20 के दूसरे सीजन से Super-Sub नियम को लागू कर दिया जाएगा। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार आगामी साल में 13 जनवरी से शुरु होने वाले लीग के दूसरे सीजन से इस नियम का Use किया जाएगा। जिसमें आईपीएल के इंपेक्ट प्लेयर की तरह ही किसी खिलाड़ी को सब्सटीट्यूट की Line पर मैदान में उतार सकती हैं।
Super-Sub के लिए टीमों को टॉस के तुरंत बाद सात नामों का एक सेट प्लेइंग 11 से अलग देना होगा। टीमें इन अपने-अपने द्वारा दिए गए इन सात नामों से ही किसी एक खिलाड़ी को Super-Sub के रूप में उतार सकते हैं।
हालांकि, सब्सिट्यूट के रूप में बाहर गया खिलाड़ी दोबारा से खेल में वापसी नहीं कर सकता है, जैसा ही आईपीएल के इंपेक्ट प्लेयर नियम में भी होता है।
आईएलटी20 में कोई टीम मैच के पहले ओवर के बाद या फिर दूसरी पारी की शुरुआत में किसी भी समय Super-Sub लागू कर सकती है। इस दौरान शर्त यह रखी गई है कि लीग के नियमों के अनुसार यूएई के दो खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा बने रहने चाहिए।
आईएलटी20 में यूएई के दो खिलाड़ियों के साथ 9 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में उतारा जा सकता है। ऐसे में Super-Sub अगर यूएई का खिलाड़ी होता है तो वह किसी विदेशी या यूएई के खिलाड़ी की ही जगह ले सकता है।
नियम के अनुसार बल्लेबाजी करने वाले टीम एक ओवर के पूरा होने पर, विकेट गिरने पर और बल्लेबाज के चोटिल या रिटायर होने पर Super-Sub ले सकती हैं। हालांकि, अगर रिटायर्ड बल्लेबाज की जगह Super-Sub का Use किया जाता है, तो इसे विकेट माना जाएगा।
ये भी पढ़े: IPL 2024: ऑक्शन में पंजाब किंग्स के साथ हुआ Moye Moye
इसके अलावा गेंदबाजी करने वाली टीम को विकेट गिरने पर Super-Sub मिल सकता है, लेकिन खिलाड़ी को अधूरा ओवर पूरा करने की अनुमति नहीं होगी। जबकि Super-Sub के रूप में आया नया खिलाड़ी अपने पूरे ओवर डाल सकता है।
You will get KAR vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get QUE vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…