IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया डॉमिनिका में अभ्यास कर रही है। हालांकि बारिश के चलते पहले दिन अभ्यास नहीं हो सका था। इस बीच सभी प्लेयर्स डॉमिनिका में घूमने निकले। विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ डॉमिनिका में है। वह और उनकी पत्नी खूबसूरत सीसाइड पर घूमने निकले। कोहली और अनुष्का ने इसके फोटो शेयर किए।
यह भी पढ़े : एमएस धोनी के प्रोडक्शन हाउस: 10 जुलाई को LGM मूवी का ट्रेलर लांच धोनी और साक्षी धोनी करेंगी
भारतीय क्रिकेट टीम 1 जुलाई से बारबाडोस में अभ्यास कर रही है। टीम बीते शुक्रवार को बारबाडोस से डॉमिनिका पहुंची। आपको बता दें कि इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद कोहली अपने परिवार संग छुट्टियों पर थे। वह इंग्लैंड में थे, जहां कोहली की पत्नी की फिल्म की शूटिंग भी होनी थी। दोनों वहीं से सीधे बारबाडोस पहुंचे थे । शुक्रवार को टीम के साथ डॉमिनिका पहुंचने के बाद जब अभ्यास बारिश के चलते कैंसिल हुआ तो वह घूमने निकल पड़े।
प्रैक्टिस कैंसिल होने के बाद सभी प्लेयर्स डॉमिनिका में घूमने निकले। विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मा ने समुन्द्र किनारे का खूबसूरत फोटो शेयर किया। विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उसी सीसाइड का फोटो शेयर किया। फोटो में विराट ग्रे रंग के शॉट्स और ब्लैक रंग की बनियान पहने नजर आए। ग्रे रंग की राउंड हेट पहने कोहली काफी कूल नजर आए।
यह भी पढ़े : India vs Pakistan: पाकिस्तान के खेल मंत्री ने भारत को दी धमकी, ‘World Cup 2023 के लिए नहीं आएंगे भारत’
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई से डॉमिनिका के विंसडर पार्क में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार मैच शाम को साढ़े 7 बजे शुरू होगा। इसका मतलब भारत में रात को होने वाले इस टेस्ट का समापत करीब सुबह 3 बजे के आस पास होगा। दूसरा टेस्ट भी इसी समय पर खेला जाना है। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम यहां 3 मैचों की वनडे और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs ISL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get KAR vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…