VVS Laxman birthday: अभी देश में वर्ल्ड कप जारी है। भारत अपने तीसरे खिताब की ओर अग्रसर है। रोहित को एंड कंपनी लीग राउंड में लगातार छह मैच जीतकर टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम बनी हुई है। जिनको अपने शानदार करियर के बावजूद कभी वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया। हम बात कर रहे हैं वीवीएस लक्ष्मण की। जिन्होंने अपना कल 49वां जन्मदिन मनाया । 1 नवंबर 1974 को आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में पैदा हुए लक्ष्मण बेहद पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं। बेहद कम लोग जानते हैं कि देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के परपोते है लक्ष्मण।
यह भी पढ़े : Semi-final में हो सकता है भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
वीवीएस लक्ष्मण के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं। वह खुद पढ़ाई में बेहद तेज थे। लक्ष्मण भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन बाद में डॉक्टरी छोड़कर क्रिकेटर बनने का फैसला ले लिया। अपने शानदार करियर के बावजूद वह भारत के लिए एक भी विश्वकप नहीं खेल पाए। भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले, इसमें उन्होंने क्रमश : 8781 और 2338 रन बनाए। मगर हर बार किन्हीं कारणों के चलते उन्हें विश्व कप टीम में अपनी जगह से हाथ धोना पड़ जाता।
यह भी पढ़े : सूर्यकुमार यादव पहले कभी नहीं देखे गए इस अवतार में, पहचान छिपाकर मुंबई में लिया लोगों का इंटरव्यू
1992 में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण भारतीय मिडिल ऑर्डर की जान थे। आपको जानकर दिलचस्पी होगी कि लक्ष्मण अपने प्रथम श्रेणी के डेब्यू में शून्य पर आउट हो गए थे। अपने पहले वनडे में भी खाता नहीं खोल पाए थे। 2001 में ईडन गॉर्डंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी 281 रन की यादगार पारी भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम सफर की गौरवगाथा है। तब भारत ने फॉलोऑन खेलते हुए मैच जीता था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण का बल्ला जमकर रन उगलता था, उन्हें वेरी वेरी स्पेशल का टाइटल भी ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान इयान चैपल ने दिया था।
You will get MICT vs DSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IND vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get PR vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SWR vs DV Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SEC vs JSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…