img

World Cup 2023: बेन स्टोक्स संन्यास से वापसी करने और भारत में होने वाले 2023 World Cup में खेलने को तैयार

Sarita Dey
1 year ago

World Cup 2023: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन ऑराउंडर बेन स्टोक्स ब्रिटिश डेली ‘द टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार संन्यास से वापसी करने और भारत में होने वाले 2023 World Cup में खेलने को तैयार हैं, भले ही इसके लिये वह इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र में नहीं खेल पाएं. इस अखबार की खबर के अनुसार, ‘‘बेन स्टोक्स ‘यू-टर्न’ करने को तैयार हैं और वह अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (one-day international) संन्यास से वापसी कर इंग्लैंड को भारत में इस साल विश्व कप में मदद करेंगे. भले ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में नहीं पाएं‘‘

यह भी पढ़े : Virat Kohli Insta story- सोशल मीडिया में झूठी खबरों से परेशान विराट

स्टोक्स सीएसके के साथ आईपीएल के 16 करोड़ रुपयें के सालाना करार (कॉन्ट्रैक्ट) को छोड़ सकते हैं

अखबार के मुताबिक, ‘अगर सफेद गेंद की टीम के कप्तान जोस बटलर उनसे पूछें तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान अब विश्व कप में खेलने को तैयार हो सकते हैं.’ स्टोक्स सीएसके के साथ आईपीएल के 16 करोड़ रुपयें के सालाना करार को छोड़ सकते हैं क्योंकि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज25 जनवरी से शुरु होकर 11 मार्च तक चलेगी.

यह भी पढ़े : स्वतंत्रता 77वां दिवस: बीसीसीआई को ‘हर घर तिरंगा’ के समर्थन में हुआ बड़ा नुकसान

उनके घुटने की सर्जरी कराने की उम्मीद है जो की आईपीएल विंडो ही सर्वश्रेष्ठ समय है

अगर स्टोक्स आईपीएल में मई के अंत तक दो महीने भी खेलेंगे तो वह भारत में करीब पांच महीने बिताएंगे, जो उनके लिए संभव नहीं होगा. उनके घुटने की सर्जरी कराने की उम्मीद है जिसके लिए आईपीएल विंडो ही सर्वश्रेष्ठ समय लगता है क्योंकि इससे वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और आने वाले वर्षों में इंग्लैंड की अगुआई जारी रख सकते हैं.