ICC ODI World Cup 2023: World Cup 2023 में पाकिस्तान का पीछा नहीं छोड़ रहा बैड लक, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल। वर्ल्ड कप 2023 पाकिस्तान के नजरिए से बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजर रहा है। टूर्नामेंट में टीम खराब प्रदर्शन से तो जूझ ही रही थी। अब खिलाड़ी चोटिल होना भी शुरू हो गए हैं।
टूर्नामेंट का 31वां मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कोलकाता में खेला गया था। इस मुकाबले में Fielding के दौरान उसामा मीर चोटिल हो गए और इस बीच उनके हाथ से खून भी बहने लगा था।
ये भी पढ़े: Cricket Ireland: Paul Stirling को permanent सफेद गेंद कप्तान नियुक्त किया गया
दरअसल, शाहीन अफरीदी के ओवर में देखने को मिला था। जिसमें पारी का सातवां ओवर अफरीदी डाल रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद को Opposition सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने शार्ट मिड विकेट की तरफ खेला।
यहां उसामा मीर ने डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ा। वह गेंद को पकड़ने में तो Successful रहे, लेकिन अपनी उंगली चोटिल करा बैठे। इस बीच उनके हाथ से खून भी बहते हुए देखा गया।
हाल यह हो रहा कि उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। यहां उनका treatment हुआ। जब लगा कि वह दोबारा मैदान में उतर सकते हैं तो उन्होंने फिर से वापसी की।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम के उप कप्तान शादाब खान चोटिल हो गए थे। खान को गर्दन और कंधे में चोट लगी थी। जिसके बाद concussion खिलाड़ी के तौर पर उसामा मीर मैदान में उतरे थे।
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी टीम तीन बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। इमाम उल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज मैच से बाहर हैं, जबकि फखर जमां, सलमान आगा और उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा- ”Self-confidence से कमजोर बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान को Aggressive खेलने की जरूरत थी। उन्होंने यह काम बहुत अच्छे से किया। शाहीन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलना चाहिए था।”
ये भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट सीनियर खिलाड़ी ने बताया- बोर्ड चाहता ही नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतें
फखर के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान 26 और इफ्तिखार अहमद ने 17 रन बनाकर अपनी टीम को 33वें ओवर में ही जीत दिला दी। इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम 6 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…