ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप छोड़ अब ICC के इस टूर्नामेंट के लिए जी जान लगाएगी इंग्लैंड। भारतीय टीम ने इकाना स्पोर्ट्स सिटी में इंग्लैंड को 100 रन से पीटते हुए जीत का छक्का पूरा कर लिया है।
मैच के दौरान जहां रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के दौरान 87 रन की बेहतेरीन पारी खेली। वहीं गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने Sharp Edge गेंदबाजी की।
ये भी पढ़े:- शमी और बुमराह ने इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर वर्ल्ड कप से किया बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत में रोहित के Great Contribution को देखते हुए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है।
मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, ‘शुरूआती 10 ओवर के बाद साझेदारी करना important हो गया था। आपको मैच की Current Situation को देखते हुए शॉट चयन करने पड़ते हैं। आपके पास Experience है तो उसका इस्तेमाल करिए।
पारी के बाद मुझे लगा कि हम करीब 20 से 30 रन पीछे रह गए। नई गेंद से मुश्किलें पैदा हो रही थी और जब गेंद पुरानी हुई तो स्ट्राइक रोटेट करना काफी Difficult हो गया।’
भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद England कप्तान जोस बटलर काफी निराश नजर आए। उन्होंने कहा, ‘230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारे पास जीत हासिल करने का सुनहरा मौका था।
लेकिन हमने वही पुरानी गलती दोहराई। ओस का मुझे आभास नहीं था। बस दिल की आवाज सुनकर fielding का फैसला लिया था।’
बटलर ने आगे बात करते हुए कहा, ‘पहले पॉवरप्ले में गेंदबाजों ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। मैच के दौरान उन्हें मूवमेंट मिल रहा था। हमारी fielding भी काफी उम्दा रही।
ये भी पढ़े:- IND vs ENG: Virat Kohli कुछ भी करे रिकॉर्ड तो बना ही लेते हैं, Sachin Tendulkar की कर ली बराबरी
लेकिन हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बेहद खराब थी। चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में हमें जानकारी है। अभी हमारे पास खेलने के लिए बहुत कुछ बचा है।’
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…