ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में Time Out विवाद के बाद अब इस दिग्गज ने लिया टीम का साथ छोड़ने का फैसला। भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश की टीम ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।
उसके बाद एक मैच में श्रीलंका के खिलाफ टाइम आउट विवाद भी हुआ जिससे बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन विवादों में फंसे।
ये भी पढ़े: टूर्नामेंट जीतने के बाद सेलिब्रेशन से दूर क्यों रहते हैं एमएस धोनी
टीम के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने इस मुद्दे पर शाकिब का साथ भी नहीं दिया था। अब उन्होंने इन सभी चीजों के बीच टीम का साथ छोड़ने का भी मन बना लिया है। वह वर्ल्ड कप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब उनके विकल्प को तलाशने में जुट गया है। साथ ही वर्ल्ड कप के बाद नए टेस्ट कप्तान और शाबिक अल हसन के भविष्य पर भी फैसला लिया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि,’उन्होंने (एलन डोनाल्ड) टीम मीटिंग के दौरान बताया कि वह वर्ल्ड कप के बाद हमारे साथ नहीं जुड़े रहेंगे।’
डोनाल्ड को मार्च 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर टीम के साथ जोड़ा गया था। उनके नेतृत्व में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पेस अटैक में आए सुधार के कारण उनके कॉन्ट्रैक्ट को वर्ल्ड कप 2023 तक बढ़ा दिया गया था। पर अब उन्होंने खुद इसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहले मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद टीम लगातार छह मैच हार गई।
फिर उसके बाद आठवें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया। अब आखिरी मैच में उसका ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा।
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी मुश्किल
पॉइंट्स टेबल में अभी तो बांग्लादेश आठवें स्थान पर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हारकर 9वें स्थान पर भी खिसक सकती है जिससे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का स्थान भी टीम गंवा सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी में वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 8 टीमें क्वालीफाई करेंगी।
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…