img

वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी कीर्ति आज़ाद ने राजनीति की पिच पर लगाया छक्का!

Sangeeta Viswas
2 months ago

वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी कीर्ति आज़ाद ने राजनीति की पिच पर लगाया छक्का! भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद लोकसभा चुनाव जीत गए हैं. दरअसल, कीर्ति आजाद तीसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं.

आजाद 2 बार बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट

इससे पहले कीर्ति आजाद 2 बार बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर जीत चुके हैं.

ये भी पढ़े: इन दो ‘छोटी’ टीमों ने दिखाया अपना दम, बड़ी टीमों के लिए बनी चुनौती!

बहरहाल, अब कीर्ति आजाद पश्चिम बंगाल के बर्धमान दुर्गापुर सीट से टीएमसी से जीते हैं. इस तरह कीर्ति आजाद दूसरे क्रिकेटर हैं.

यूसुफ पठान टीएमसी की टिकट पर जीत दर्ज कर चुके

जिन्होंने टीएमसी के टिकट पर बाजी मारी है. इससे पहले यूसुफ पठान टीएमसी की टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं.

बताते चलें कि कीर्ति आजाद कांग्रेस को छोड़कर वह टीएमसी में शामिल हुए थे. इसके बाद टीएमसी ने उन्हें बर्धमान दुर्गापुर से उम्मीदवार बनाया.

कीर्ति आजाद का करियर बहुत यादगार नहीं रहा

कीर्ति आजाद के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 7 टेस्ट मैचों के अलावा 25 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

हालांकि, कीर्ति आजाद का करियर बहुत यादगार नहीं रहा. भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 1983 अपने नाम किया था.

ये भी पढ़े: राहुल द्रविड़ की विदाई पर रोहित शर्मा का दिल छलका, कहा- “वो मेरे लिए…”

उस भारतीय टीम का हिस्सा कीर्ति आजाद भी थे. टेस्ट फॉर्मेट में कीर्ति आजाद के नाम 135 रन दर्ज है. जबकि वनडे फॉर्मेट में 135 रन 269 रन बनाए. इसके अलावा दोनों फॉर्मेट मिलाकर 10 विकेट हासिल किए.

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click

Recent News