AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार की शाम नीदरलैंड्स को 309 रन से हराते हुए इतिहास रचा। कंगारू टीम के गेंदबाजों ने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अपनी घातक गेंदबाजी से महफिल लूटी। Adam Zampa ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। मिचेल स्टार्क के खाते में भी एक विकेट आया।
Mitchell Starc ने नीदरलैंड्स की टीम को मैच में पहला झटका दिया। Starc ने Max O’Dowd को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। Starc ने इस विकेट के साथ ही 50 ओवर के विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्टार्क के नाम अब वर्ल्ड कप में 56 विकेट दर्ज हो गए हैं। हालांकि, मलिंगा ने यह कारनामा 29 मैचों में करके दिखाया था, तो स्टार्क ने यह उपलब्धि सिर्फ 23वें मैच में हासिल की है।
Mitchell Starc ने 56वें विकेट लेने के साथ ही वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ दिया है। वसीम ने World Cup में 38 मैचों में 55 विकेट चटकाए थे। स्टार्क अब वसीम अकरम से आगे निकल गए हैं। World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा लेने के मामले में टॉप पर ग्लेन मैक्ग्रा का नाम दर्ज है, जिन्होंने इस मेगा इवेंट में 71 विकेट निकाले हैं। मुथैया मुरलीधरन 68 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
ये भी पढ़े :- बाबर आजम ने बीच मैदान में रिजवान-शादाब को सुनाई थी खरी-खोटी
टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जमाते हुए 44 गेंदों पर 106 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 104 रन कूटे, तो स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक जमाया। 400 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम महज 90 रन पर ऑलआउट हो गई। एडम जम्पा ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…