ICC ODI World Cup 2023: बीच टूर्नामेंट पाकिस्तान के उपकप्तान को बाहर करने की उठी मांग. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत तो बेहतेरीन था लेकिन भारत के खिलाफ मुकाबले में टीम की पोल खुल गई। नीदरलैंड और श्रीलंका को बड़ी हार देने के बाद पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ सात विकेट से बुरी तरह हार गई।
अब पाकिस्तान की टीम को लेकर चारों तरफ से सलाह दिये जा रहे हैं। इसी को लेकर एक और Former कप्तान का बयान सामने आ गया है। यह सिर्फ बयान नहीं है इस former क्रिकेटर ने टीम के उपकप्तान को ही बीच टूर्नामेंट टीम से बाहर करने की मांग कर दी है।
ये भी पढ़े:- Ind vs PAK: ‘हम आए, हमने देखा और हम ढह गए’, जानें पाक मीडिया ने कैसे दिए रिएक्शन
आपको बता दें कि भारत से शर्मनाक हार झेलने के बाद वसीम अकरम, दानिश कनेरिया, रमीज राजा समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम के थिंक-टैंक में change की मांग किया जा रहा है।
इसी बीच टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने current टीम के उपकप्तान शादाब खान को बाहर करने की मांग की है। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में शादाब की काबिलियत पर सवाल खड़े किए हैं।
सिर्फ मिस्बाह ही नहीं सोशल मीडिया पर भी शादाब के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं। current टूर्नामेंट में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
भारत से मिली बड़ी हार के बाद पाकिस्तानी टीम में बदलाव की मांग उठी है। टीम के उपकप्तान शादाब खान को बाहर करने के लिए पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने logic दिए हैं।
उन्होंने कहा कि, शादाब खान Self-confidence में नहीं दिख रहे हैं। मिस्बाह ने एक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि, पाकिस्तान टीम के उपकप्तान शादाब खान लगातार टी20 क्रिकेट खेलते आए हैं।
वहीं अब आप उनको वनडे फॉर्मेट में लाए हैं तो ऐसे में rhythm हासिल करने में दिक्कतें आती हैं। इसलिए अब वक्त आ गया है कि शादाब की जगह उस्मान मीर की ओर देखा जाए।
नीदरलैंड के खिलाफ पहले मैच में शादाब ने 32 रन बल्ले से बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में 8 ओवर में उन्होंने 55 रन लुटाए और एक विकेट लिया।
ये भी पढ़े:- World Cup 2023: Kane Williamson के फ्रैक्चर की पुष्टि, Blundell को मिला मौका
बल्लेबाजी में उन्हें मौका नहीं मिला। भारत के खिलाफ शादाब पूरी तरह फ्लॉप रहे और उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए। गेंदबाजी में 4 ओवर में 31 रन देकर वह महंगे साबित हुए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।
You will get CS vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs THU Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DBR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get NZ vs SL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SYL vs RAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HUR vs STR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…