img

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत , मार्कराम ने कोहली को छोड़ा पीछे

Ansh Gain
11 months ago

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने अपने वर्ल्ड कप 2023 के अभियान में पहली बार सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में 1 विकेट से जीत दर्ज की। केशव महाराज के बल्ले से विजयी रन निकलते ही ड्रेसिंग रूम से देख रहे उनके साथी खिलाडी ख़ुशी से झूम उठे।

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत , मार्कराम ने कोहली को छोड़ा पीछे

साउथ अफ्रीका एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर :-

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में भारत को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गयी है। दोनों टीमों के बराबर 10 पॉइंट्स है पर साउथ अफ्रीका रन रेट के मामले में भारत से आगे है।

इससे पहले जब साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में नेथरलैंड के खिलाफ चेस करने मैदान पर उतरी थी तो उन्हें बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। प्रोटीस इस मैच में 245 रन का पीछा करते हुए 207 रन पर ही ढेर हो गयी थी और 38 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़े :- PAK बनाम SA वनडे WC 2023: मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान और मार्को जेनसेन भिड़ गए

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत , मार्कराम ने कोहली को छोड़ा पीछे

बाबर आज़म का वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा अर्ध शतक :-

बात करे पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच की तो पाकिस्तान के लिए बल्लेबाज़ी में केवल कप्तान बाबर आज़म और सऊद शकील ही अर्ध शतक लगा पाए। इस अर्ध शतक के साथ बाबर आज़म ने इस वर्ल्ड कप का अपना तीसरा अर्ध शतक दर्ज किया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान 31 रन और शादाब खान 43 रन के साथ अच्छी पारी खेली।

PAK vs SA: एडेन मार्कराम ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे :-

साउथ अफ्रीका के लिए रन चेस में सबसे बड़ा योगदान एडेन मार्कराम का था जिन्होनें 93 गेंदो में 91 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान मार्कराम ने विराट कोहली को पीछे छोड़ वर्ल्ड कप 2023 में 356 रनो के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। विराट कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में 5 मैचों में 354 रनो के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए है। इसके अलावा क्विंटन डि कॉक 6 मैचों में 431 रनो के साथ टॉप पर है।

ये भी पढ़े :- पैसों की कमी से जूझ रहा टीम इंडिया का ये पूर्व कोच

पाकिस्तान के गेंदबाज़ो ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को नियमित अंतराल पर आउट किया लेकिन मारक्रम, जनसेन और मिलर की शानदार पारी ने इस पर पानी फेर दिया और पाकिस्तान 1 विकेट से अंततः हार गया।

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने लिए। इसके अलावा हरिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसामा मीर ने 2-2 विकेट लिए।