ICC ODI World Cup 2023: 20 साल का इंतजार हुआ खत्म, शमी और बुमराह ने इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर वर्ल्ड कप से किया बाहर। भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला खेला गया हैं। जिसमें भारतीय टीम इस मैच को जीतकर विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड फिलहाल विश्व कप प्वाइंट्स टेबल 5 मैच हारकर 10वें स्थान पर है।
ये भी पढ़े:- IND vs ENG: Virat Kohli कुछ भी करे रिकॉर्ड तो बना ही लेते हैं, Sachin Tendulkar की कर ली बराबरी
शमी ने पहले पावरप्ले में तीन ओवरों में 4 रन देकर 2 विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड ने टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत के लिए 230 रनों का पीछा करते हुए 10 ओवर के बाद 4 विकेट पर 40 रन बना लिए।
Power play के बाद शमी के 2 और बुमराह के 1 विकेट के चलते दोनों bowlers ने ये भी ensure किया की कोई लिविंग्स्टन के 27 रन का आकड़ा पार न कर सके! और भारत ने 15.1 ओवर बचे रहते हुए 100 रन से जीत हासिल की।
6 मैचों के बाद भारतीय टीम 12 अंकों के साथ टॉप पर है। जबकि साउथ अफ्रीका फिर से दूसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 6 में से चार जीत और दो हार के बाद 8 अंक लेकर तीसरे और ऑस्ट्रेलियाई टीम इतने ही मैच जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
श्रीलंका के 5 मैचों में 4 और अफगानिस्तान के भी 5 मैचों में 4 अंक हैं। ऐसे में यह दो टीमें अभी रेस में दिख रही हैं।
लेकिन पाकिस्तान, नीदरलैंड, अभी 2-2 मैच जीत के साथ रेस में बने हैं और ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और श्रीलंका की हार की कामना कर रहे हैं।
अगर इस equation के हिसाब से देखें तो इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें अब अगर सभी बचे हुए मैच जीतती भी हैं तो भी 4-4 जीत यानी 8-8 अंक पर पहुंचेंगी।
लेकिन बाकी टीमें कम से कम 5-5 या 6-6 मैच जीतने के करीब हैं। ऐसे में इंग्लैंड और बांग्लादेश अब सेमीफाइनल की रेस से आउट हो गई हैं।
अगर 12 अंकों के मैजिकल फिगर के Point Of View से देखें तो पाकिस्तान और नीदरलैंड के भी सेमीफाइनल के आसार लगभग खत्म हैं।
ये भी पढ़े:- World Cup 2023: ‘Babar का फोन नहीं उठा रहे PCB अध्यक्ष, पांच महीने से नहीं मिली खिलाड़ियों को सैलरी’
यानी current समय में भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और श्रीलंका ही सेमीफाइनल की रेस में बरकरार हैं।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…