Uncle Percy: ICC ODI World Cup 2023 का 30वां मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला गया । इस बीच श्रीलंकाई क्रिकेट को एक बड़ी दुखद खबर मिली है। श्रीलंकाई टीम ने 30 अक्टूबर को अपने सबे बड़े जबरा फैन अंकल पर्सी को हमेशा के लिए खो दिया।
87 साल की उम्र में अकंल पर्सी ने ली आखिरी सांसें :-
87 साल की उम्र में Uncle Percy ने कोलंबों में आखिरी सांसें ली। काफी समय से बीमार चल रहे अकंल पर्सी के निधन की खबर सामने आते ही हर किसी की आंखें नम हो गई। श्रीलंका टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया।
अंकल पर्सी श्रीलंकाई टीम का पिछले 40 साल से हर मैच देखने के लिए स्टेडियम जाते थे, लेकिन काफी समय से बीमार चल रहे अंकल पर्सी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़े :- ये क्रिकेटर्स मनाएंगे पहला करवा चौथ जिनमें केएल राहुल से लेकर शार्दूल लिस्ट में शामिल
रोहित शर्मा के भी जबरा फैन थे Uncle Percy :-
बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें किसी भी स्टेडियम में देश का झंडा ले जाकर टीम को सपोर्ट करने की इजाजत दी थी। इतना ही नहीं, उनको हर क्रिकेटर जानता होगा। वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए और मिलने पहुंच जाते थे।
अंकल पर्सी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भी जबरा फैन थे। इस साल सितंबर में एशिया कप खेलने श्रीलंका गई थी तो उस समय भी अंकल बीमार चल रहे थे और रोहित शर्मा खुद उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे।
ये भी पढ़े :- ICC ODI World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह को लेकर वसीम अकरम ने कह दी बड़ी बात
सनथ जयसूर्या ने जताया दुःख :-
Uncle Percy के निधन के बाद श्रीलंकाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने दुःख जताया। उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा,
“बड़े दुःख के साथ कहना पड़ा रहा है कि हमारे प्रिय अंकल पर्सी अब दुनिया में नहीं रहे। आप पहले सुपरफैन थे और हम सभी के लिए आप हमेशा खास रहेंगे।”