मिचेल मार्श और एशले गार्डनर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवार्ड 2024 में सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे है। बता दे कि मिचेल मार्श 2011 में शेन वॉटसन के बाद prestigious एलन बॉर्डर मेडल जीतने वाले पहले ऑलराउंडर बने, जबकि गार्डनर ने prestigious बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीता।
एलन बॉर्डर मेडल जीतने की रेस में मार्श को कुल 223 वोट मिले, जो पैट कमिंस से 79 वोट आगे थे। गार्डनर को बेलिंडा क्लार्क अवार्ड की रास में 147 वोट मिले और वह एलिसे पेरी के 134 वोट से 13 वोट आगे रही ।
ये भी पढ़े :- IND vs ENG, 2nd Test: दूसरे टेस्ट में सरफराज और पाटीदार में से किसे मिलेगा मौका ?
हाल ही में अपना 500वां टेस्ट विकेट लेने वाले नाथन लायन ने शेन वार्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता।
एलिसे पेरी, जिनकी बल्लेबाजी में हाल ही में काफी चेंज देखा गया है, ने विमेंस T20I प्लेयर ऑफ द ईयर और विमेंस ODI प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।
मिचेल मार्श ने मेंस ODI प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता है तो वही जेसन बेहरेनडोर्फ ने मेंस T20I प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है।
विमेंस डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ़ द ईयर: एलिसे विलानी और सोफी डे, मेंस डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ़ द ईयर; कैमरून बैनक्रॉफ्ट, ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: फर्गस ओ’नील, Betty Wilson Young Cricketer of the Year: Emma de Broughe, बीबीएल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: मैट शॉर्ट और डब्ल्यूबीबीएल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: चमारी अथापथु शामिल है।
ये भी पढ़े :- बेन स्टोक्स ने MS Dhoni को दिया अपनी कप्तानी की सफलता का श्रेय
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…