बीबीएल 2024: ब्रेट ली की हिंदी देख हैरान हुआ रऊफ की हेकड़ी निकालने वाला भारतीय स्टार। बीबीएल 2024 का एक मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला गया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने नई सनसनी निखिल चौधरी से खास बातचीत की।
ये भी पढ़े:- T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की हुई घोषणा, ‘Group of Death’ में ये टीमें शामिल
इस दौरान सबसे हैरानी वाली बात जो रही वह यह थी कि ली ने निखिल से कुछ हिंदी में बातचीत किए। इस दौरान बीच मैदान से निखिल चौधरी ने भी हिंदी में ही जवाब दिया।
निखिल चौधरी का जन्म भारत में हुआ है। हालांकि, देश के बजाय वह बीबीएल में जलवा बिखेर रहे हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस मैच के दौरान निखिल सीमारेखा के पास फील्डिंग कर रहे तब ली ने कमेंट्री बॉक्स से उनके साथ बातचीत करने की कोशिश की।
इस खास बातचीत के अंत में निखिल ने स्वीकार किया कि ली की हिंदी पर पकड़ काफी अच्छी है। उन्होंने कहा, ‘हिंदी बहुत अच्छी है।’
इस खास बातचीत का वीडियो बिग बैश लीग के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी साझा किया है। इस पर फैंस भी अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक फैन ने लिखा है, ‘हमें आखिरी बार ब्रेट ली से हिंदी सुने हुए काफी समय हो गया था।’ वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘ली आप 100% भारतीय हैं।’
आपको जानकर हैरानी होगी कि निखिल चौधरी अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद के बाद बिग बैश लीग में शिरकत करने वाले दूसरे भारतीय हैं।
भी पढ़े:- AUS vs PAK, 3rd Test: “मैं अभी रिटायर हो रहा हूँ….”, आखिर क्यों ऐसा बोल गए Usman Khawaja
निखिल का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। निखिल एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। हाल ही में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ लगाया गया उनका सिक्स काफी सुर्खियों में रहा है।
You will get the PK-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the IR-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get CSK vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the TL-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RCB vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…