img

नए हेड कोच गौतम गंभीर के सामने 3 बड़े चैलेंज, अब कौन होगा नया कप्तान?

Sangeeta Viswas
2 months ago

नए हेड कोच गौतम गंभीर के सामने 3 बड़े चैलेंज, अब कौन होगा नया कप्तान? गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ले ली है.

टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज श्रीलंका के साथ खेलेगी

जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद अब टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज श्रीलंका के साथ खेलेगी।

ये भी पढ़े अभिषेक नायर बन सकते हैं बल्लेबाजी कोच, टी. दिलीप फील्डिंग कोच बने रह सकते हैं

जिसको लेकर टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी। वहीं अब टीम इंडिया का नया हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर के सामने ये 3 बड़े चैलेंज होने वाले हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साल 2025 में होने वाला है। इस बार गौतम गंभीर के सामने टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जितवाने की चुनौती होगी।

टीम इंडिया कई बार फाइनल तक पहुंची है लेकिन फाइनल में जाकर भारतीय टीम हार जाती है। ऐसे में इस बार गंभीर अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलवाना चाहेंगे।

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगी

आईसीसी चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगी।

ऐसे में गंभीर के सामने टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट जितवाने की चुनौती होगी।

आखिरी बार भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2013 में जीता था।

अब टी20 वर्ल्ड कप का अगला संस्करण साल 2026 में खेला जाएगा। इसको लेकर गौतम गंभीर को एक नई और युवा टीम तैयार करनी होगी। जिसकी तैयारी गंभीर श्रीलंका दौरे से ही शुरू करने वाले हैं।

सीनियर खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

ऐसे में अब गंभीर को युवा खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल बैठाना होगा, जो आगामी वर्ल्ड कप में इन सीनियर खिलाड़ियों की कमी को पूरा कर सके।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा?

ये भी पढ़े पाकिस्तान क्रिकेट में घमासान! WC में खराब प्रदर्शन के बाद 2 दिग्गजों पर गिरी गाज, और भी बड़े बदलावों की संभावना!

हालांकि इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नाम सामने निकलकर आ रहा है। फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है।

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click