Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड: अब PCB चेयरमैन जका अशरफ ने दिया इस्तीफा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
19 जनवरी की शाम सोशल मीडिया पर फैल गई:-
करीब 4 महीने पहले पीसीबी चेयरमैन का पद संभालने वाले जका अशरफ ने भी शुक्रवार शाम इस्तीफा दे दिया है। अचानक उनके इस्तीफे की खबर 19 जनवरी की शाम सोशल मीडिया पर फैल गई।
ये भी पढ़े: T20 मैच में सबसे अधिक शतक लगाने वाले 5 बैटर
इससे पहले गुरुवार को मिकी आर्थर समेत एनसीए के तीनों कोच ने इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले भी वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच समेत डायरेक्टर मिकी आर्थर को उनके पदों से हटाया गया था। वहीं इंजमाम उल हक ने चीफ सेलेक्टर का पद छोड़ा था।
वर्ल्ड कप के बीच भी काफी बवाल मचा:-
आपको बता दें कि एशिया कप के बाद से लगातार पाकिस्तान टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वर्ल्ड कप के बीच भी काफी बवाल मचा। इसके बाद इस्तीफों की झड़ी लग गई। कप्तान बाबर आजम ने अपना पद छोड़ा।
वहीं मिकी ऑर्थर ने डायरेक्टर का पद छोड़ा। गुरुवार को ही तीन इस्तीफे एकसाथ आए थे। जका अशरफ ने एशिया कप से पहले ही नजम सेठी को रिप्लेस करके यह पद संभाला था।
जानकारी के मुताबिक जका अशरफ को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का करीबी माना जाता था। मगर वर्तमान में पाकिस्तान के पीएम अनवर उल हक ककर हैं। शाहबाज ने अक्टूबर में इस्तीफा दे दिया था।
पीएम के साथ थे अच्छे संबंध:-
अक्सर यही कहा जाता है कि पाकिस्तान में जैसे ही पीएम बदलते हैं वैसे ही वहां के क्रिकेट बोर्ड में भी बदलाव हो जाता है। इमरान खान के कार्यकाल में रमीज राजा चीफ थे। उसके बाद नजम सेठी आए, फिर जका अशरफ ने जिम्मेदारी संभाली।
पिछले एक साल में तीन पीसीबी चीफ बदल चुके हैं। जियो न्यूज के मुताबिक जका अशरफ ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ’मैंने हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट के भले को सोचकर काम किया है।
ये भी पढ़े: IND vs ENG Test सीरीज से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी
लेकिन अब इस तरह मेरे लिए काम करना संभव नहीं है। अब यह पीएम ककर पर निर्भर करेगा कि वह किसे मेरी जगह नॉमिनेट करते हैं।