img

ICC ने दिया श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को एक और बड़ा झटका, U-19 World Cup की छीनी मेजबानी

Ansh Gain
5 months ago

U-19 World Cup: Sri Lanka Cricket Board की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ICC ने क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने के बाद अब U-19 World Cup की मेजबानी भी छीन ली है।

U-19 World Cup: श्रीलंका से छीनी मेजबानी :-

ICC ने बड़ा फैसला लेते हुए अंडर-19 विश्व कप का आयोजन श्रीलंका की जगह अब साउथ अफ्रीका में करने का फैसला लिया है। International Cricket Council ने यह कदम श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने के बाद उठाया है। बता दें कि सरकार के हस्तक्षेप के चलते ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।

ICC ने दिया श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को एक और बड़ा झटका, U-19 WC की छीनी मेजबानी

ये भी पढ़े :- बावुमा का Critics पर कड़ा प्रहार, ‘कोई अगर मुझे कहता कि तुम कप्तानी के लायक नहीं..’

श्रीलंका टीम ले सकेगी टूर्नामेंट में हिस्सा :-

हालांकि, ICC ने साफ किया है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले पाएगी। श्रीलंका बाकी टीमों की तरह ही टूर्नामेंट में खेलेगी, जिसकी पुष्टि खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने की है। विश्व कप की मेजबानी हाथ से जाना श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के लिए यकीनन बड़ा झटका है।

कब से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत :-

U-19 World Cup का आगाज 14 जनवरी 2024 से होना है। साउथ अफ्रीका की धरती पर टूर्नामेंट का अब आयोजन होगा। U-19 World Cup का फाइनल मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा। यानी एक महीने लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अंडर-19 चैंपियन टीम का फैसला हो सकेगा।

हालांकि, टूर्नामेंट का टकराव साउथ अफ्रीका टी-20 लीग की तारीखों के साथ होगा, जिसका आयोजन 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच होना है। इसके बावजूद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि बोर्ड दोनों टूर्नामेंट का आयोजन अच्छी तरह से करने में सफल रहेगा।

ये भी पढ़े :- भारत की वर्ल्ड कप हार पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का कमेंट वायरल

Recent News