img

RR vs MI: युजवेंद्र चहल ने बनाया नया रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़

Ansh Gain
3 months ago

साल 2013 में मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने युजवेंद्र चहल ने IPL में डेब्यू किया था और आज 11 साल बाद चहल ने IPL में इतिहास रच डाला है। चहल ने ये बड़ा कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे IPL 2024 के 38वें मैच में किया। मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाते ही चहल ने इस मुकाम को अपने नाम किया।

IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल :-

दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपना पहला विकेट जैसे ही लिया तो उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल में महज 153 मैच में चहल ने अपने 200 विकेट पूरे किए। IPL में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो का नाम हैं, जिनके नाम 183 विकेट दर्ज हैं। पीयूष चावला का नाम तीसरे नंबर पर 181 विकेट के साथ दर्ज हैं। भुवनेश्वर कुमार के नाम 174 विकेट हैं।

ये भी पढ़े :- ICC T20 WC 2024: पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर!

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ :-

  • युजवेंद्र चहल – 200 विकेट*
  • ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट
  • पीयूष चावला – 181 विकेट
  • भुवनेश्वर कुमार – 174 विकेट
  • अमित मिश्रा – 173 विकेट

IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज :-

  • 50 विकेट: आरपी सिंह (12 अप्रैल 2010)
  • 100 विकेट: लसिथ मलिंगा (18 मई 2013)
  • 150 विकेट: लसिथ मलिंगा (6 मई 2017)
  • 200 विकेट: युजवेंद्र चहल (22 अप्रैल 2024)

Purple Cap रेस, IPL 2024 :-

आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन शानदार रहा हैं। चहल ने अभी तक 8 मैच खेलते हुए कुल 13 विकेट झटके हैं। वह अभी पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उनसे आगे जसप्रीत बुमराह 13 विकेट के साथ मौजूद हैं।

ये भी पढ़े :- खिलाड़ी कर रहे हैं हदें पार, अब बल्लेबाजों में नहीं रहा डर, दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान

Recent News