NZ vs PAK: World Cup 2023 के लीग stage में न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान उन मैचों में से एक है जिसमें बहुत कुछ दाओ पर लगा है। जहां पाकिस्तान ने अपने लगातार हार के सिलसिले को ख़तम कर आखरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है तो वही न्यूजीलैंड इस वर्ल्ड कप में शानदार आगाज़ के बाद अपने पिछले तीनो ही मैच गवा चूका है।
NZ vs PAK: दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्तिथि :-
दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योकि अगर पाकिस्तान यह मैच हार जाती है तो वह इस विश्व कप से बहार हो जाएगी और अगर नूज़ीलैंड़ यह मैच गवाती है तो उनके सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगेगा।
कीवी को अपने चोटिल खिलाड़ियों का इंतजार :-
बात करे नूज़ीलैंड की तो पिछले कुछ समय में उनके कई खिलाडी चोटिल हो गए है। इसमें कप्तान Kane Williamson अंगूठे की चोट, Mark Chapman calf इंजरी, Lockie Ferguson Achilles इंजरी और Jimmy Neesham wrist इंजरी शामिल है। इन सभी चोटिल खिलाड़ियों ने 3 नवंबर को बेंगलुरु में ट्रेनिंग ली।
इसके अलावा नूज़ीलैंड के प्रमुख गेंदबाज़ो में से एक मैट हेनरी के वर्ल्ड कप से बहार होने के बाद काइल जैमीसन को उनकी जगह as रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़े:-T20 WC Asia Qualifier: नेपाल ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वॉलिफाई
चोटिल खिलाड़ियों पर बात करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, “उनकी उपलब्धता पर निर्णय लिया जाएगा, ये सब खेल के दिन के लिए छोड़ दिया जाये। टॉस के समय इन सब की पुष्टि होगी। “
ये भी पढ़े:- World Cup 2023 के बीच Ishant Sharma बने पिता, घर आई नन्ही परी, सोशल मीडिया पर आई बाढ़
पाकिस्तानी खेमे का ये है हाल :-
इसके अलावा बात करे पाकितान की तो Shaheen Shah Afridi अब टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टीम में शानदार वापसी करते हुए Fakhar Zaman बांग्लादेश के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने मैच में सात छक्के के साथ 81 रन्स की शानदार पारी खेली। इसके अलावा पाकिस्तान के लिए उनका स्पिन अटैक एक बहुत बड़ी समस्या है, साथ ही बाबर आज़म का ख़राब फॉर्म पाकिस्तान टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।
इस मैच पर पाकिस्तान और नूज़ीलैंड के अलावा कई अन्य टीमों की भी निगाही होंगी जो कि वर्ल्ड कप में अभी भी सेमि फाइनल्स की रेस में बरक़रार है।