ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम की होगी शादी, भारत के बेस्ट डिजाइनर से खरीदी 7 लाख रुपय की शेरवानी। इन दिनों भारत में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं।
वहीं बाबर आजम (Babar Azam) की Leading वाली पाकिस्तान का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अभी तक खास नहीं रहा। टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।
ये भी पढ़े:- NZ vs PAK: पाकिस्तान और नूज़ीलैंड का सब कुछ दाओ पर, कीवी को अपने चोटिल खिलाड़ियों का इंतजार
लेकिन इसी बीच एक खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जिसमें बताया गया कि वर्ल्ड कप के बाद शादी के लिए बाबर आजम ने भारत में शॉपिंग करना शुरू कर दिया है।
वन क्रिकेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर आजम ने अपनी शादी के लिए भारत के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची से 7 लाख रूपये की शेरवानी खरीदी है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि बाबर इस साल के आखिर तक शादी करने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए वो वर्ल्ड कप के बीच के ब्रेक का Use भारत में शॉपिंग करने के लिए कर रहे हैं।
बता दें कि दुनिया के अच्छे बल्लेबाजों में शुमार होने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अब तक 7 मुकाबलों की 7 पारियों में 216 रन स्कोर किए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे हैं।
बाबर ने जिन तीन मैचों में फिफ्टी लगाई है, उसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान बाबर का अब तक टूर्नामेंट का हाई स्कोर 74 रन रहा है। वे टीम के लिए कोई ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पाकिस्तान को चार में हार और तीन मुकाबलों मे जीत हासिल हुई है।
पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है । इस मुकाबले में अगर पाक टीम जीत दर्ज नहीं करती तो वह सेमीफाइनल मे क्वालीफाई करने की राह से लगभग बाहर हो जाएगी।
न्यूजीलैंड की तरफ से इस टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान लगातार रन बना रहे है।
ये भी पढ़े:- T20 WC Asia Qualifier: नेपाल ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वॉलिफाई
अभी तक रिजवान एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 359 रन बना चुकें हैं। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी अपना कहर बरपा रहे हैं शाहीन अभी तक 16 विकेट अपने नाम कर चुकें हैं।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…