साल 2013 में मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने युजवेंद्र चहल ने IPL में डेब्यू किया था और आज 11 साल बाद चहल ने IPL में इतिहास रच डाला है। चहल ने ये बड़ा कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे IPL 2024 के 38वें मैच में किया। मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाते ही चहल ने इस मुकाम को अपने नाम किया।
दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपना पहला विकेट जैसे ही लिया तो उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल में महज 153 मैच में चहल ने अपने 200 विकेट पूरे किए। IPL में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो का नाम हैं, जिनके नाम 183 विकेट दर्ज हैं। पीयूष चावला का नाम तीसरे नंबर पर 181 विकेट के साथ दर्ज हैं। भुवनेश्वर कुमार के नाम 174 विकेट हैं।
ये भी पढ़े :- ICC T20 WC 2024: पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर!
आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन शानदार रहा हैं। चहल ने अभी तक 8 मैच खेलते हुए कुल 13 विकेट झटके हैं। वह अभी पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उनसे आगे जसप्रीत बुमराह 13 विकेट के साथ मौजूद हैं।
ये भी पढ़े :- खिलाड़ी कर रहे हैं हदें पार, अब बल्लेबाजों में नहीं रहा डर, दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs ISL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get KAR vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…